मुक्केबाज विजेंद्र सिंह बेनीवाल ने अपने पहले पेशेवर मुकाबले में शानदार पदार्पण करते हुए इंग्लैंड के सोनी विटिंग को नाॅक आउट से हराया। इस जीत के साथ ही भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंद्र ने नए अध्याय की शुरुआत की। विजेंद्र सिंह ने अपने पहले पेशेवर मुकाबले में शानदार पदार्पण करते हुए इंग्लैंड के सोनी विटिंग को नाॅक आउट से हराया। मैनचेस्टर अरीना में हुए पेशेवर मुक्केबाजी के अपने पहले मुकाबले में विजेंद्र अपने प्रतिद्वंद्वी व्हाइटिंग पर स्पष्ट तौर पर भारी नजर आए। विजेंदर ने बेहद आत्मविश्वास के साथ रिंग में प्रवेश किया और मुकाबले के दौरान वह पूरी तरह निडर नजर आए। 3-3 मिनट के शुरुआती 2 राउंड में कोई भी मुक्केबाजी स्पष्ट बढ़त तो हासिल नहीं कर सका, लेकिन विजेंदर अधिक नियंत्रण में दिखे। पहले ही बाउट में विजेंदर ने व्हाइटिंग को पीछे धकेल दिया और रिंग तक के किनारे तक धकेल ले गए। इस जीत के साथ ही भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंद्र ने नए अध्याय की शुरुआत की हैं एवं जाट समाज के अन्य खिलाडियों के लिए प्रेरणा पुंज बनेंगे । अपनी इस उपलब्धि के लिए मुक्केबाज़ विजेंद्र सिंह को हार्दिक बधाई।
Nice post really impressive I am enjoying reading the articles written by you
ReplyDeletekolkata knight riders team
sunrisers hyderabad team
rajasthan royals team
royal challengers bangalore team